Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड आज अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है, सीएम धामी से सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य के लिए अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड के गठन को 24 साल पूरे हओ चुके हैं, 9 नवम्बर 2000 में राज्य का गठन हुआ था, कई सालों के संघर्ष के बाद उत्तराखंड बना था
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। वहीं देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में रैतिक परेड आयोजित की गई, जिसमें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) सलामी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हमारी सरकार उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य कर रही है।
समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है।
हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
हम “संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आइए, स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।