चम्पावत जिले के बनबसा गडीगोठ इंडो नेपाल सीमा पर तेंदुए के खेत में लगे तार बाढ़ में फसने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर खटीमा वन रेंज की टीम ने मौके पर पहुँच कर तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। बता दें कि वन विभाग की टीम के साथ आये एक्सपर्ट टीम ने तेंदुए को घण्टो की कड़ी मसक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज किया। जिसके बाद तेंदुए को बेहोसी की हालत में सुरक्षित पिंजरे में डाल हल्द्वानी के रानीबाग में वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। इस मौके पर स्थानीय लोगो ने तेंदुए की दहशत और पालतू कुत्तों के शिकार किये जाने की शिकायत वन महकमे से की और गडिगोठ इलाके में वन चौकी खोले जाने की मांग की।