Uttarakhand: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में हुई सर्दी सीजन की पहली बर्फबारी

रिपोर्ट महावीर सिंह राणा

एक तरफ जहां मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का कहर जारी है. वहीं आज उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है. पिछले दिनों उत्तराखंड के कई इलाको में बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक व तापमान में भी गिरावट देखी गई. इसके साथ ही कल शाम होते ही गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी देखने को मिली. इससे उत्तराखंड के निचले इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. बर्फबारी होने से यह किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. क्योंकि बर्फ गिरने से सेब के बागानों के लिए भी बहुत लाभदायक मानी जाती है.

निचले इलाकों में शीत लहर का कहर जारी

लंबे समय से लोग बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे. कल बर्फबारी शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फबारी रात भर यूं ही जारी रही और आज सुबह तक पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है.ऊपरी क्षेत्रों जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में शीत लहर के चलते स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं भोलेनाथ की नगरी केदारनाथ में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. बाबा केदार के धाम में हुई बर्फबारी के बाद पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सैलानी साल की पहली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम में हुए बदलाव से लोग काफी खुश दिखे.

0 thoughts on “Uttarakhand: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में हुई सर्दी सीजन की पहली बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *