भारत का पहला इंडोर स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेंटर बनेगा नेहरू पर्वत रोहण संस्थान उत्तरकाशी ,नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेटर में आयोजित नार्थ जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। निम के प्रधानाचार्य और भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नार्थ जोन के चेयरमैन कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि निम में भारत का पहला इंडोर स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेंटर है। इसमें स्पोर्ट क्लाइंबिंग की प्रतिभाओं का तराशा जा रहा है। जो भविष्य में ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे। नार्थ जोन की प्रतियोगिता में सात राज्यों के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आने वाले समय में निम के स्पोर्ट कलाइंबिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना है। निम में स्पोर्ट क्लाइंबिंग सेटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बना हुआ है।बोल्डरिग क्लाइंबिंग स्पर्धा के सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड के अभय नेगी, बालिका वर्ग में उत्तराखंड की प्रियल चौधरी, जूनियर बालक वर्ग में दिल्ली के कबीर गुप्ता, बालिका वर्ग में हिमाचल की माधवी वर्मा, सीनियर बालक वर्ग में उप्र के वरुण मिश्रा व बालिका वर्ग में पंजाब की शिवानी चाकर ने पहला स्थान प्राप्त किया। स्पीड क्लाइंबिंग सब जूनियर बालक वर्ग में अभय नेगी प्रथम, बालिका वर्ग में प्रियल चौधरी, जूनियर बालक वर्ग में कबीर गुप्ता, सीनियर बालक वर्ग में मनू जे और सीनियर बालिका वर्ग में शिवानी चाकर प्रथम रहे।