Uttarakhand Budget Star 2023 :उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र गैरसैंण में शुरू, विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन

Uttarakhand Budget Star 2023 : आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू हो गया है, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी विधायकों और विपक्ष से अपील सहयोग की अपील की है। राज्यपाल के अविभाषण से सत्र शुरु हुआ तो सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। सत्र को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारी कर रखी है,राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ही उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो गया है। सत्र में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड रुपए से अधिक का बजट पेश किया जाना है, सत्र में 10 विधेयक पेश होने हैं। आज सत्र के शुरु होते ही कांग्रेस ने विधानसभा भवन के बाहर महंगाई और परिक्षाओं में धांधली को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से सदन में सहयोग की अपील की।

 

Uttarakhand Budget Star 2023 :

Uttarakhand Budget Star 2023 :

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र प्रारंभ हो गया है। सत्र के दौरान नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक पेश किए जाएंगे। 15 मार्च को 2023-24 के लिए लगभग 79 हजार करोड़ का वजट पेश किया जाएगा। आज सुबह राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया। सत्र के शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी ने सभी विधायकों से सदन में सहयोग देने की अपील की, राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के एक साल के विकास कार्यों का उल्लेख किया गया। गवर्नर ने कहा कि जीएसटी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 5 हजार 973 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष से 34 फीसदी अधिक है।

Uttarakhand Budget Star 2023 : इसके अलावा राज्य में महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया, स्थानीय फसलों को विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग प्रदान किया जा रहे हैं। मुनस्यारी की राजमा को जीआई टैग प्रदान किया जा चुका है और 11 अन्य फसलों के लिए भी कार्यवाही जा रही है। वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10 लाख 93 हजार 281 ग्रामीण परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, मानस खंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत 48 प्रमुख ऐतिहासिकों पौराणिक मंदिरों को चिन्हित किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से चार राजकीय मेडिकल कॉलेज को 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा जा रहा है। साहसिक खेल एवं गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष धारचूला में पर्वतारोहण दीवार तथा मुनस्यारी में एनआईएम की तर्ज पर पंडित नैन सिंह सर्वेयर माउंटेनेरिंग की स्थापना की गई है।

Uttarakhand Budget Star 2023 :

राज्यपाल के अविभाषण नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा उत्तराखंड का संकल्प है। यह उत्तराखंड की उन्नति और प्रगति का संकल्प है। राज्यपाल के अभिभाषण में ठोस बुनियादी चीजों की झलक दिखाई दी। उन्होंने कहा कि 21 वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। केंबिनेट मंत्री खजान दास ने कहा कि यह बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक है। बजट में भविष्य की आशा है। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कांग्रेस ने सदन के बाहर भी महंगाई अंकिता हत्याकांड और परीक्षाओं में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बजट सत्र के पहले दिन ही सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने जमकर हो हल्ला किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार अपनी कमियों को ढकने का प्रयास कर रही है। सरकार कई मोर्चों पर विफल रही है, विपक्ष सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *