विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। इस कड़ी में सल्ट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश जीना जीत गए हैं। महेश जीना नें कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यिक्ष रणजीत सिंह रावत को 3,457 वोटों से हराया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से जीत दर्ज की है। अनुपमा रावत ने कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद को लगभग 6000 वोट से मात दी है। इसके साथ ही अनुपमा रावत ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता हरीश रावत की हार का बदला भी ले लिया है। 2017 में स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत को करारी शिकस्त दी थी।