रिपोर्ट – आसिफ हसन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान कंपनी ने अपनी हवाई सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है, वर्तमान में इस एयरलाइन की 2 फ्लाइट दिल्ली से देहरादून और वाराणसी से देहरादून के लिए संचालित की जा रही थी, इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, बताया जा रहा है. कि वर्तमान में यात्रा सीजन की धीमी गति और सर्दियों के सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में जोलीग्रांट एयरपोर्ट से 32 से 35 फ्लाइट संचालित हो रही थी. लेकिन हाल ही में अब 19 फ्लाइट संचालित हो रही है, इसमें इंडिगो एयरलाइंस की 12, एलाइंस एयर की 4, विस्तार एयरलाइंस की 2, गो फर्स्ट एयरलाइंस की1 फ्लाइट संचालित हो रही है, उन्होंने स्पाइसजेट एयरलाइंस के संबंध में बताया कि गर्मियों के सीजन में स्पाइसजेट की 5 फ्लाइट संचालित हो रही थी, जिसको उन्होंने घटाकर 2 कर दिया था. लेकिन अब स्पाइसजेट ने उन 2 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है, उन्होंने बताया कि सर्दियों के सीजन को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस और गो फर्स्ट ने भी अपनी समय सारणी में बदलाव किया है।