उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने डीडीहाट में पोस्टल बैलट के मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है जिसके बाद पिथौरागढ़ में मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी 20 फरवरी को ही उन्होंने शिकायत कर दी थी क्योंकि जो मत पत्र दिखाई दे रहा है वह उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर एक व्यक्ति लगभग सभी पोस्टल बैलट पर मतदान कर रहा है। बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि कांग्रेस का आरोप लगा रही है उन्हें नहीं पता लेकिन इस मामले में निर्वाचन विभाग उचित कार्यवाही कर रहा है.