Uttarakhand: रूद्रप्रयाग के इस मोटर मार्ग की हालत कई सालों से है जर्जर

Uttarakhand: रूद्रप्रयाग मुख्यालय से जाने वाली तूना बौंठा मोटर मार्ग की दुर्दशा पिछले कई वर्षों से बेहद जर्जर बनी हुई है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

रुद्रप्रयाग नगर मुख्यालय से जाने वाली तू ना बात मोटर मार्ग पिछले कहीं वर्षों से जर्जर स्थिति में है मगर इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पहले यह मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन था किंतु तब भी इस मोटर मार्ग पर तलीकरण के अलावा कुछ नहीं हुआ और अब लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को यहां सड़क का हस्तांतरित हो गई है लेकिन अब और अधिक खस्ता हाल स्थिति में यह सड़क मार्ग पहुंच गया है। तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकती है यह सड़क मार्ग से ज्यादा बरसाती गदेरा नजर आ रहा है।।

बड़ी बात यह है कि इस मोटर मार्ग का प्रथम एक किलोमीटर जो रुद्रप्रयाग शहर के अंतर्गत ही आता है की सबसे ज्यादा दुर्दशा है, जबकि इससे भी बड़ी बात यह है कि इस मोटर मार्ग के समीप रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी का कार्यालय है और इस मोटरमार्ग पर जिला जज, उप जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों की आवास भी है बावजूद सड़क की सूरत नहीं बदल पा रही है।उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बजट का रोना रो रहे हैं।

Uttarakhand: Uttarakhand: 

धनपुर और रानीगढ पट्टी के ग्वाडथापली, पाबौं, घंडियालका, ग्वेफड, भुनका, कोदिमा, तूना, बर्सू, बौठा सहित एक दर्जन गांवों की बड़ी आबादी इस मोटरमार्ग से लाभान्वित होती है लेकिन यहाँ के ग्रामीण हर रोज धक्के खाकर जाते हैं। 2024 में लोक सभा चुनाव होने है ऐसे में इस क्षेत्र के लिए सड़क का मुद्दा अहम होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *