Uttarakhand: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा के चटिया फार्म गांव से निकल कर सीमांत क्षेत्र के पहले बीसीसीआई लेबल वन क्रिकेट कोच बनने की क्रिकेट कोच भगवान सिंह बोरा ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।बीसीसीआई की लेवन वन क्रिकेट कोच परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद बीसीसीआई के द्वारा उन्हें लेवल क्रिकेट कोच का प्रमाण पत्र उन्होंने प्राप्त किया है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उप सचिव नूर आलम ने भगवान बोरा को बीसीसीआई लेवल वन क्रिकेट कोच का प्रमाण पत्र सौंपा है।जिसके उपरांत अब खटीमा निवासी भगवान बोरा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए सक्षम हो गए है।
खटीमा के प्रसिद्ध क्रिकेटर खिलाड़ी के रूप में पहचान रखने वाले भगवान बोरा बचपन से ही मेधावी क्रिकेट खिलाड़ी रहे।स्कूली शिक्षा के समय उन्होंने सीमांत क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेट क्लब शिव क्लब क्रिकेट खेल अपने क्रिकेट कौशल को निखारा,वही इसके उपरांत कुमाऊं विश्व विद्यालय के अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में 96,97 एवं 98 में प्रतिभाग कर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर वह राष्ट्रीय स्तर की महाविद्यालय प्रतियोगिता हेतु भी चयनित हुए।इसके उपरांत बोरा ने फरीदाबाद के क्रिकेट कोच सरकार तलवार से क्रिकेट कोचिंग ली।जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2011-12 में हिंदू जिमखाना क्रिकेट क्लब बड़ोदरा में प्रवेश के पांच वर्षो तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।क्रिकेट खिलाड़ी भगवान बोरा ने सीमांत क्षेत्र के नामी विद्यालयों में क्रिकेट कोच के रूप में जहां कार्य किया है।वही चंपावत जनपद में भी वह क्रिकेट कोच के रूप में सेवाए दे चुके है।वर्तमान में उधम सिंह नगर जिला क्रिकेट एसोशियेसन से जुड़े है।
भगवान बोरा को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उप सचिव नूर आलम ने देहरादून से बीसीसीआई लेवल वन क्रिकेट कोच का प्रमाण पत्र ला रुद्रपुर जिला मुख्यालय में उक्त प्रमाण पत्र को भगवान बोरा को प्रदान किया है।भगवान बोरा ने बताया की बीसीसीआई लेवल वन क्रिकेट कोच परीक्षा हेतु पांच लोगो के नाम उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बेगलौर एनसीए को भेजे गए थे। जहां पर उन्होंने क्रिकेट कोच हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा में प्रतिभाग किया था।
जिसके उपरांत अब बीसीसीआई लेवल वन क्रिकेट कोच का प्रमाण पत्र बीसीसीआई द्वारा उन्हें प्राप्त हुआ है।जिसके उपरांत अब वह राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाड़ियों को कोचिंग दे आगे बड़ाने का काम करेंगे।वर्तमान में वह जिला क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर से जुड़ कर काम कर रहे है।वही क्रिकेट कोच भगवान बोरा की उपलब्धि पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा,सचिव किरन रौतेला वर्मा,जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी, गौरव तिवारी,आफताब आलम,राहुल पवार सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।