Uttarakhand: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। 22 जनवरी की रात से इस क्षेत्र के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी को कुछ ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और भारी बर्फबारी होने की अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी से मौसम से जुड़ी गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है, लेकिन राज्य के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश, बर्फबारी और कभी-कभार आंधी-तूफान के आसार हैं।