Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि आज 31 तारीख से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण 31 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी मिलने की संभावना है।
जबकि उत्तराखंड के अन्य जो गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जनपद हैं जैसे देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र टिहरी, पौड़ी,रुद्रप्रयाग या फिर बागेश्वर जनपद में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उत्तराखंड में बर्फबारी मिलने की संभावना है। एक तारीख को भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और 3000 मीटर से या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी मिलने की संभावना है।
दो तारीख को जो है एक्टिविटी कम हो जाएगी तो दो तारीख को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी मिलने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो अभी जो है मैदानी क्षेत्रों में अगले दो तीन दिनों में जो है कहीं कहीं जो है घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विशेषकर जो उधमसिंह नगर जनपद है और हरिद्वार जनपद है वहां पर एवं जो नैनीताल, चंपावत, पौड़ी या देहरादून के मैदानी क्षेत्र हैं वहां पर कहीं कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है।
तापमान की बात करें तो अभी जो अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान है, उत्तराखंड में ज्यादातर स्थानों पर वह सामान्य से ऊपर चल रहे हैं। जो मैदानी क्षेत्र हैं, हालांकि वहां पर जो अधिकतम तापमान है वह सामान्य से नीचे चल रहे हैं। अधिकतम तापमान की बात करें आगे तो दो दिन जो है। उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। उसके बाद फिर दो तारीख को वापस बढ़कर वह सामान्य के आसपास आ सकते हैं। और इसी तरीके से न्यूनतम तापमान की बात करें तो अभी जो न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे हैं उत्तराखण्ड में। लेकिन दो तारीख से जो है अगले दो तीन दिनो में न्यूनतम तापमान में तीन से पाँच डिग्री सेल्सियस की गिरावट मिलने की संभावना है।