Uttarakhand: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष मे आयोजित जन जातीय गौरव दिवस समारोह में शिरकत की,इससे पूर्व सीएम धामी ने नानकमत्ता गुरूद्वारे मे पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम धामी ने महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता मे भवन का निर्माण कार्य 967.98 लाख का शिलान्यास किया तथा नानकमत्ता नगर पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती जन जातीय गौरव दिवस का सीएम धामी ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर शुभारंभ किया,समारोह मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन किया,और जनजातीय गौरव दिवस की भी बधाई दी. उन्होंने कहा की भगवान बिरसा मुण्डा ने जनजातीय समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम किया है.आज पुरे देश मे भगवान बिरसा मुण्डा को याद किया जा रहा है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुण्डा का जयंती को मनाने का निर्णय लिया है तथा आज पुरे देश मे आज बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई जा रही है.आज कई करोड़ रूपये आदिवासी समुदाय के उत्थान कार्य किये जा रहे है.
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश कि प्रथम नागरिक व राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू भी जनजाति समुदाय से आती है सिर्फ मोदी के नेतृत्व मे अनेक काम किये जा रहे है. सरकार ने आदिवासी 128 गावों का चयन किया है.चकराता व बाजपुर मे विद्यालय स्थापित किया जा है है. 16 राजकीय विद्यालय पद्धति का संचालन किया जा रहा है तथा जनजाति समुदाय के वच्चो के लिये निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है और विवाह के लिये 50 हजार का अनुदान दिया जा रहा है..
भगवान बिरसा मुण्डा ने समाज को सशक्त व मजबूत बनाने के साथ साथ व्यप्त कुरीतियों को दूर किया है.साथ ही उन्होंने नानकमता मे निशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जाने, किसानों के धान की तौल दोबारा पोर्टल शुरू करके धान की तुलाई करवाई जाएगी.साधु नगर मे कैलेश नदी मे पुल निर्माण, नानकमता को पर्यटन के रूप मे नानक सागर को टूरिस्ट स्थल बनाया जायेगा, बस स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप किया जायेगा।