Uttarakhand: चंपावत में खुलेगा एक और कृषि विश्वविद्यालय, सीएम धामी ने की घोषणा

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले में कृषि विश्वविद्यालय खोलने और छीनीगोठ में बाढ़ सुरक्षा कार्य करने की घोषणा की। उन्होंने कहा ये दोनों घोषणाएं चंपावत को शिक्षा, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एतिहासिक कदम हैं। शुक्रवार को शारदा घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये घोषणाएं कीं

उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय बनने से यहां पर कृषि और उद्यान के क्षेत्र में काम होंगे। चंपावत जिला कृषि और उद्यान के क्षेत्र समृद्ध है। कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में काम तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए विश्वविद्यालय की आवश्यकता महसूस होती है। कृषि विवि के लिए पिछले दिनों उनकी जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति से भी वार्ता हुई है। चंपावत जिले में कृषि विश्वविद्यालय खुलने से पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल जिले के युवाओं को भी लाभ मिलेगा

सीएम धामी ने इस दौरान 185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। साथ ही 20.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सीएम ने कहा कि परियोजना धार्मिक पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में नई गति लाएगी। यह परियोजना यूआईआईडीबी के माध्यम से संचालित की जा रही है। सीएम धामी ने टनकपुर में शारदा घाट पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश में सुख शांति एवं कल्याण की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *