Uttarakhand: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अब अंतिम दौर में है,, यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ धाम के पाठ बंद होने के बाद यात्रा का अंतिम चरण चल रहा है। हालांकि बद्रीनाथ के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे.. तब तक यात्रियों की संख्या और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है।
अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस बार यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं… मानसून सीजन के दौरान विषम परिस्थिति के बावजूद भी श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पहुंच गया है.. यह एक अच्छी बात है उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर प्रबंधन की वजह से यह सब हो पाया।
इस साल सरकार का इस प्रयास है कि ग्रीष्मकालीन यात्रा समाप्त होने के बाद शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया जाए.. इसलिए शीतकालीन यात्रा के लिए सरकार जोर से तैयारी कर रही है.. अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं..इसलिए सरकार सभी धामों के शीतकालीन प्रवास पर यात्रियों के लिए बेहतर तैयार कर रही है।
चारों धामों में इस साल पहुंचे यात्री
बद्रीनाथ धाम- 15,32,727
केदारनाथ धाम- 17,57,380
गंगोत्री धाम- 7,58,259
यमुनोत्री धाम- 6,44,505
हेमकुंड साहिब- 2,74,441