Uttarakhand: उत्तराखंड में यूपील सीजन 2 यानी उत्तराखंड प्रीमीयर लीग की शुरुआत हो चुकी है, बता दें कि पहला मैच महिला टीम पिथौरागढ़ हरिकेंस और मसूरी थंडर के बीच खेला गया। पिथौरागढ़ हरिकेंस ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को महिला उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के सीजन 2 में पिछले सीजन की चैंपियन मसूरी थंडर को सात विकेट से पराजित किया।
बता दें कि पूर्व मसूरी थंडर कप्तान मानसी जोशी इस सीजन पिथौरागढ़ हरिकेंस की ओर से खेलती हुई नजर आई और टूर्नामेंट की शुरुआत विकेट, मेडन ओवर फेंक कर की। उन्होंने दो ओवर में एक विकेट 3 रन का शानदार स्पेल डाला जबकि ईशा गुलरिया और रूद्रा शर्मा ने पहली पारी में दो दो विकेट झटके।
नई कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन यह उनके टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। पावरप्ले के दौरान संघर्ष करते हुए मसूरी की टीम ने 6 और ओवरों के बाद सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 25 रन ही बना पाए। हालांकि रीना जिंदल ने पारी को संभालने की कोशिश की और 37 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर बैसाखी तुलेरा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया और थंडर की टीम 91 रन पर ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य के पीछे करने उतरी हरिकेंस की टीए तेज ने शुरुआत देते हुए 17 ओवरों के भीतर लक्ष्य तक पहुंच गई, हरिकेंस की ओर से मनीषा कुंवर ने 21 गेंदो पर 17 रन बनाकर टीम को तेज शुरूआत दिलाई। इसके बाद अनन्या मेहरा 39 गेंद 35 रन और नंदिनी कौशिक ने 34 गेंद पर 31 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया। अनन्या मेहरा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.