Uttarakhand: उत्तराखंड के कई हिस्सों में रात भर हुई भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। देहरादून में एक पुल बह गया और सड़कें, घर और दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुईं। देहरादून शहर को मालदेवता से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बह गई, जिससे पूरे क्षेत्र में परिवहन बाधित हो गया। इस रास्ते के प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा परेशानी किसानों और स्कूली बच्चों को हो रही है क्योंकि उन्हें रोजाना इस रास्ते से निकलना होता है। माजरी ग्रांट क्षेत्र में उफनती जाखन नदी ने देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है। दरअसल तेज बहाव में बहकर आ रहे बड़े पेड़ एक पुल से टकरा गए थे।
देहरादून स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक सहस्त्रधारा, मालदेवता, संतला देवी और डालनवाला सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में हैं। अकेले सहस्त्रधारा में 192 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद मालदेवता, हाथी बड़कला और जॉली ग्रांट में भी कुछ ही घंटों के भीतर भारी बारिश हुई।