Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पूरे राज्य में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया है, उत्तरकाशी जिले के लिए खास एलर्ट जारी किए गए हैं। यहां पांच अगस्त को अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही मची थी। राजधानी देहरादून की ज्यादातर सड़कों पर पानी भरा हुआ है, इससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा।
बारिश की वजह से उत्तराखंड से होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य के ऊपरी इलाकों में भारी तबाही हुई है। देहरादून जैसे शहरों में रोजमर्रा का जीवन चरमरा गया है। मौसम विभाग ने बाढ़ और भूस्खलन संभावित इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और बेवजह यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।
प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद आज होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर भी तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है।