Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand:  उत्तराखंड में आज एक बार फिर मौसम ने करवट बदली, पहाड़ से मैदान तक बारिश हुई तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जिससे कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली।

एक तरफ जहा मैदानों में बारिश से राहत मिली तो पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कइयों के घरों व दुकानों में घुसा पानी।

इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश व तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, आने वाले दिनों की बात करें तो 18 जून तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।

बता दे कि सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल मंडरा रहे थे। जिसके चलते तेज हवाओं व बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इधर नालों के बन्द हो जाने से सारा बारिश का पानी सड़कों पर नदी बनकर बह रहा है। बारिश से कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था, जिससे आमने सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

पर्यटक जो मौज मस्ती के लिए आये हुए थे वह भी होटलों में दुकानों में दुबके रहे। रोजमर्रा वाले दुकानदार, नाव चालक, घोड़ा चालक, व टेक्सी वाले बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। कैसे बारिश रुके और रोज की तरह अपना काम चले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *