Uttarakhand: पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में बदला मौसम का मिजाज

Uttarakhand: उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट ली है, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं पर्वतीय जिलाें में तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं कल हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ होने के साथ ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज दो जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई हिस्सों समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो पांच जून तक प्रदेश भर में मौसम बदले रहने के आसार हैं। झमाझम बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम सुहाना हो गया है। खासकर देहरादून, नैनीताल, मसूरी, पौड़ी, और रुद्रप्रयाग जैसे क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बारिश का असर:

  • पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, इसलिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

  • मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

  • चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार योजना बनाने की सलाह दी गई है।

पूर्वानुमान:

  • अगले 24 से 48 घंटों में कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश जारी रह सकती है।

  • कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *