Uttarakhand: अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर जनसभा का आयोजन

Uttarakhand:  वीरांगना और कुशल शासिका अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर विकासनगर में एक भव्य रैली और जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन गडरिया पाल समाज की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल हुए।

विकासनगर में आज इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर एक विशाल रैली और जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन गडरिया पाल समाज द्वारा किया गया था, जिसमें समाज की एकता और योगदान को रेखांकित किया गया। इस जनसभा में पाल समाज के कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी भाग लिया।

उन्होंने समाज की समस्याओं, अधिकारों और एकजुटता पर अपने विचार रखे। साथ ही कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने अहिल्या बाई होलकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाजसेवा, धर्म और सुशासन की मिसाल है। कहा कि अहिल्या बाई होलकर ने न सिर्फ समाज के उत्थान के लिए कार्य किया बल्कि शासन के क्षेत्र में भी महिलाओं को नई दिशा दी। उनका जीवन प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *