Uttarakhand: 30 मई को उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है और राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष रूप से परिवर्तन देखने को मिला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने 31 मई से 2 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। यह परिवर्तन जहां एक ओर गर्मी से राहत देगा, वहीं दूसरी ओर भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी समस्याएं भी उत्पन्न कर सकता है।
देहरादून और नैनीताल जैसे शहरों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जैसे ऊँचाई वाले इलाकों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल किसी बड़े तूफान या चक्रवात की आशंका नहीं है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते खुले क्षेत्रों में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की गई है।