Uttarakhand: किसानों की आय बढ़ाने और पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत 29 मई से की जा रही है। यह अभियान 12 जून तक चलेगा। इस दौरान विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (VPKAS), अल्मोड़ा के वैज्ञानिक उत्तराखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से सीधा संवाद करेंगे।
अभियान के तहत वैज्ञानिक किसानों को जलवायु-अनुकूल खेती, उन्नत बीज चयन, मृदा प्रबंधन, जैविक खेती और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, उन्हें पारंपरिक और आधुनिक खेती के समन्वय से बेहतर उत्पादन लेने के सुझाव भी दिए जाएंगे।
संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि यह पहल पारंपरिक खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़कर किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगी। उन्होंने कहा, “यह अभियान किसानों को वैज्ञानिक जानकारी से जोड़ने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि पारंपरिक कृषि ज्ञान के साथ आधुनिक तकनीकें जुड़ें, ताकि छोटे और सीमांत किसान भी अधिक लाभ कमा सकें।”
अभियान के दौरान अल्मोड़ा जिले के 414 गांवों में विशेष टीमों के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण और सुझाव दिए जाएंगे। VPKAS का यह प्रयास राज्य में टिकाऊ और लाभकारी खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।