Uttarakhand: STF ने चार धाम यात्रा की हेली बुकिंग में साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसा

Uttarakhand: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के एक पखवाड़े के भीतर ही उत्तराखंड पुलिस की एक विशेष टास्क फोर्स (STF) ने श्रद्धालुओं को ठगने के इरादे से साइबर धोखाधड़ी के एक मामले पर नकेल कस दी है। STF ने 28 फेसबुक पेज, दो वेबसाइट बंद कर दी हैं और 38 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं, जो सभी तीर्थयात्रियों को साइबर धोखाधड़ी के जाल में फंसा रहे थे।

STF के SSP नवनीत भुल्लर ने कहा कि उनकी टीम सभी ऑनलाइन ऑफर, खासकर हेली बुकिंग पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसी किसी भी चीज पर कार्रवाई कर रही है जो थोड़ी भी संदिग्ध लगे। STF ने तीर्थयात्रियों से कहा है कि वे किसी भी बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

STF के SSP नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा, “यात्रा शुरू होने से पहले हमने साइबर विभाग के CO के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई थी जो लगातार साइबर स्पेस पर नज़र रखती है। अगर कोई पेज या वेबसाइट बनाई जाती है तो उसकी जांच की जाती है और अगर कोई धोखाधड़ी पाई जाती है तो उसे हटा दिया जाता है। इस साल हमने 28 फेसबुक पेज, दो वेबसाइट और 38 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं और हमने FIR दर्ज की है। उत्तराखंड सरकार ने हेली टिकटिंग के लिए IRCTC को अधिकृत किया है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in है। सभी चारधाम यात्री इस वेबसाइट के ज़रिए हेलीकॉप्टर की सवारी बुक कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *