Uttarakhand: भारत-पाक तनाव के बाद  सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

Uttarakhand: हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद चार धाम यात्रा को देखते हुए पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरिद्वार में अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की हैं। इनमें एक कंपनी मशहूर हर की पौड़ी पर सुरक्षा के लिए तैनात है।

चार धाम यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु हिमालय में स्थित चार प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं। ये हैं – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। इस साल की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड में दूसरे धार्मिक जगहों पर भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं।

CO शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा, “हर की पौड़ी क्षेत्र में लगभग सात बंकर बनाए जा रहे हैं। हर की पौड़ी पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है और उसी के परिपेक्ष्य में चूंकि कोई ऐसी घटना न हो, पहले से सतर्कता बरतने के लिए ये सब किया जा रहा है क्योंकि चारधाम यात्रा हमारी चरम पर चल रही है और काफी श्रद्धालुओं का आना रहेगा।”

ये भी पढ़ें: चार धाम यात्रियों की संख्या घटी, भारत-पाकिस्तान में हुए संघर्ष का असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *