Uttarakhand: दुनिया भर में मशहूर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इस बार कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पार्क ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में खास उपलब्धि हासिल करते हुए करीब तीस करोड़ रुपये कमाए हैं। ये अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व है। ये पिछले वित्तीय वर्ष के राजस्व के मुकाबले 28 फीसदी की बेहतरीन बढ़ोतरी को दिखाता है। साथ ही ये कॉर्बेट नेशनल पार्क की बढ़ती लोकप्रियता और पर्यटन में कामयाबी की झलक भी है।
कॉर्बेट से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11,300 विदेशी पर्यटकों सहित चार लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंचे। ये इस नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक की सबसे ज्यादा संख्या है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ते पर्यटन के साथ, स्थानीय व्यवसाय फल-फूल रहे हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास और विस्तार के नए मौके बन रहे हैं।
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि इस बढ़ोतरी से स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे। 1936 में स्थापित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बंगाल टाइगरों, हाथियों, तेंदुओं और पक्षियों की कई प्रजातियों के लिए खास आशियाना है। अपने शानदार इतिहास और बेहतरीन वन्य जीवन और बुनियादी ढांचे के साथ, ये प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए टॉप डेस्टिनेशन बना हुआ है।
डायरेक्टर साकेत बडोला ने कहा, “कॉर्बेट में अब तक का जो सबसे ज्यादा रेवेन्यू है वो इस बार जनरेट किया गया लगभग 29,80,00,000 करोड़ का रेवेन्यू कॉर्बेट ने इस बार जनरेट किया है। साथ ही सबसे ज्यादा नंबर में टूरिस्ट अब तक आए हैं। जिसमें की चार लाख से ज्यादा टूरिस्ट जिसमें पूरे हमारे पर्यटक रिजर्व में इस वित्तीय वर्ष में आए और जिसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि जो विदेशी पर्यटक हैं उनकी संख्या हमने बहुत अच्छे नंबर में देखी है लगभग 11,300 पर्यटक इस पूरे जो सीजन है उसमें आए।”