Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर शहरों के साथ-साथ ही उधमसिंहनगर जिले में अवैध मदरसों को सील किया जा रहा है। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही और अधिकारियों ने सितारगंज और काशीपुर में ऐसे 15 मदरसों को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम (खटीमा) रवींद्र बिष्ट और क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बिष्ट ने बताया कि काशीपुर में 12 और सितारगंज में तीन मदरसे सील किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड से रजिस्ट्रर न होने वाले मदरसों को सील किया जा रहा है। बिष्ट ने बताया कि मदरसों के पास बाकी जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं। इस महीने की शुरुआत में देहरादून जिले में 15 मदरसों को अनिवार्य मंजूरी न होने के कारण सील कर दिया गया था। फरवरी में राज्य में मदरसों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया था, क्योंकि शिकायतें मिली थीं कि उनमें से कई उचित दस्तावेजों के बिना चल रहे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के खिलाफ सख्ती जारी है। प्रदेशभर में पिछले 15 दिनों में 55 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। आंकड़ों की बात करें तो देहरादून जिले में 12 अवैध मदरसों को सील किया गया है, जबकि उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में 8 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुका है। जबकि, उत्तराखंड के 31 अवैध मदरसों की जांच करने के बाद अनियमिताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया।
hhf61g
iqkmv2