Uttarakhand: उत्तराखंड की मशहूर पर्यटन नगरी नैनीताल और रामनगर का कॉर्बेट नेशनल पार्क इन दिनों सैलानियों से खाली खाली नजर आ रहे हैं। इसकी खास वजह है महाकुंभ। अब प्रयागराज में महाकुंभ खत्म होने के बाद यहां पर्यटन उद्योग से जुडे लोगों को इस ओर सैलानियों के आने की उम्मीद जगी है। इस महीने के बीच में होली और आखिर में ईद के साथ आने वाले लंबे वीकेंड से यहा बड़े पैमाने पर लोगों के आने की संभावना है।
होटल व्यवसायियों और पर्यटन अधिकारियों का कहना है कि सैलानियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी से भी यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
होटल व्यवसायी ने कहा, “पहले अभी महाकुंभ चल रहा था काफी समय से, तो पर्यटन काफी कम रहते थे हमारे क्षेत्र में कभी-कभी सेटर्डे संडे तब भी रहते थे, बाकी वीकेंड बहुत खाली जाता था। बट अभी काफी अच्छा मौका है, क्योंकि अब एक तो होली भी है और दूसरा ईद भी एक अच्छा वीकेंड आ रहा है।
उसके बाद बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं, तो अभी छुट्टियां भी आएंगी। मैं समझता हूं बहुत अच्छा समय रहेगा हमारे यहां टूरिज्म पर क्योंकि नैनीताल भी पास है और बाबा नीम करौली बाबा के दर्शन भी लोग करने दूर दूर से आ रहे हैं। प्रदेश से क्या, पूरे देश से क्या, विदेशों से बाबा नीम करौली के दर्शन करने आ रहे हैं।”
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, “2025 के आने के बाद नैनीताल में काम में काफी स्लंप आ गया। काम बढ़ने लगा है पीछे पिछले वीकेंड में भी काफी अच्छा काम था और आगे आने वाले में होली का लंबा वीकेंड है तो काम काफी अच्छे रूप में बढ़ने की उम्मीद है। स्कूल भी सारे खुल चुके हैं। तो आगे आने वाले टाइम में अब काम रहेगा। देखिए बुकिंग आनी शुरू हो गईं हैं होली के लिए और होली का भी थोड़ा असमंजस बना हुआ है कि शुक्रवार या शनिवार को कब होली मनाई जाएगी क्योंकि शुक्रवार को चंद्रग्रहण है।”