Uttarakhand: उत्तराखंड में हरिद्वार और नैनीताल समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस वजह से 28 फरवरी को तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
27 फरवरी देर रात से लगातार बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। तेज हवा से ठंड बढ़ी है।
नैनीताल में रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह तक जारी रही, जिससे ठंडक और नमी बनी रही। लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बूंदाबांदी और ठंड पूरे दिन जारी रहने के आसार हैं।