Uttarakhand: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जलीय जीवों को संरक्षित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पार्क के कोर एरिया के करीब से बहने वाली राम गंगा नदी के किनारे सैंड बैंड्स यानी रेत की पट्टियां बनाई जा रही हैं।
पार्क अधिकारियों के मुताबिक नदी के किनारे सैंड बैंड बनाने से न सिर्फ नदी में रहने वाले मगरमच्छ, ऊदबिलाव और घड़ियाल जैसे जलीय जीवों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें सुरक्षित प्रजनन स्थल भी मिल सकेगा। यानी इस पहल से जलीय जीवों की तादाद भी बढ़ेगी। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में राम गंगा नदी 25 सरीसृप प्रजातियों सहित कई तरह के जलीय जीवों का घर है।