Uttarakhand: उत्तराखंड के रुड़की में 5 जनवरी को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया।
भगवानपुर क्षेत्र के हसनपुर टाडा जलालपुर में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
भगवानपुर क्षेत्र के हसनपुर टाडा जलालपुर में चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा कर बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई।
SSP हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गोकशी के मामले में 10 हजार का इनामी बदमाश फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।