Uttarakhand: कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर में ईडी के द्वारा छापेमारी जारी

Uttarakhand: कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर में ईडी के द्वारा छापेमारी जारी है करीब 18 गाड़ियों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची है, बता दे की राजीव जैन के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।

सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है, राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं, जानकारी के अनुसार राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है, वही भाजपा के वरिष्ठ नेता व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस छापेमारी की आंच काफी दूर तक जायेगी, कई उनके करीबी भी जांच के दायरे में आ सकते है ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव जैन पर ईडी की कार्रवाई होने के बाद सियासत गर्म हो गई है, ईडी कि इस करवाई को कांग्रेस विरोध पूर्ण कार्रवाई बताने का काम कर रही है ओर सत्ताधारी दल पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस के नेता एक के बाद एक सीबीआई और ईडी के निशाने पर आ रहे हैं, पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई हुई थी, निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव जैन के घर पर ईडी की कार्यवाही चल रही है।

बता दे कि राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफी ग़रीबी है और उनका जमीनों का बड़ा कारोबार है, साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई भी जमीनों से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इस बार राजीव जैन के घर पर जो कार्रवाई हो रही है उस पर आश्चर्य इसलिए ज्यादा हो रहा है कि ईडी कि करवाई में सी आई एस एफ के जवान भी मौजूद रहे, जो सुबह करीब पांच बजे पहुंच गए थे।

ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले भाजपा हमेशा ही विपक्षी दलों पर ऐसी रणनीति अपनाती है जिससे उनके विपक्षी नेता परेशान हो सके। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजीव जैन पिछले तीन सालों से किडनी संबंधी बीमारी से परेशान है .. ऐसे उनके ऊपर की गई कार्यवाही द्वेषपूर्ण है, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भाजपा के नेता इस कार्रवाई को कानूनी कार्रवाई बता रहे हैं, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक की माने तो कांग्रेस के नेताओं ने एक के बाद एक कई घोटाले किए हैं। ऐसे में यह कार्यवाही भी शायद कांग्रेसी नेता के भ्रष्टाचार पर हो रही कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *