Uttarakhand: पिथौरागढ़ में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में युवाओं की भारी भीड़

Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों टेरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती चल रही है। भर्ती में शामिल होने के लिए देशभर से युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। अलग-अलग राज्यों से अभ्यर्थी यहां पहुंचे हुए हैं, जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं।

इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो एक तरफ व्यवस्था की पोल खोलते हैं, वहीं अभ्यर्थियों की परेशानियों को भी उजागर करते हैं, अभ्यर्थी टैक्सी और बसों के जरिए पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। उनका दावा है कि पिथौरागढ़ आने के लिए बस चालक और टैक्सी ड्राइवर उनसे तय कीमत से ज्यादा पैसे मांग रहे हैं।

कई युवा सड़कों और खेतों में सर्द रातें गुजारने को मजबूर हैं। खबरों के मुताबिक, बिहार के दानापुर में होने वाली यूपी की टेरिटोरियल आर्मी भर्ती स्थगित कर दी गई थी, जिसके चलते अब यूपी से कई युवा टेस्ट देने के लिए पिथौरागढ़ आ रहे हैं। दूसरी ओर पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट विनोद गिरी गोस्वामी ने दावा किया कि प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त बसों, उनके रहने की जगह और खाने की व्यवस्था है।

आर्मी कैंडिडेट “गाड़ी-टैक्सी वालों ने लिए 10 हजार रुपये मांग रहे थे, 10 बंदे लाओ 1000-1000 रुपये मांग रहे थे। हर बंदे से 1000-1000 रुपये मांग रहे थे। रोडवेज की वहां चार थी। प्रशासन कुछ नहीं कर रहा था। चार रोडवेज भेज दी, वो शाम तक आएंगी। मजबूरी में टैक्सी से आना पड़ा, 1000-1500 रुपये में।”

जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी ने कहा कि “हमने यहां जो विद्यालयों के जो बड़े-बड़े हॉल हैं ओपन करवा दिए।उनके रहने और खाने की व्यवस्था के लिए अलग-अलग 18 जगह लंगर लगवाए। 30 जगह विद्यालयों में रहने की व्यवस्था करवाई, बारातघरों में कराई। इसके अलावा हमने टनकपुर, हलद्वानी और दूसरी जगहों से बसों की व्यवस्था की है। चूंकि भीड़ बहुत अधिक थी, इसलिए हमने जिला प्रशासन के माध्यम से वाहनों की व्यवस्था करते रहे। 55 स्कूल बसें किराए पर ली हैं और इसके साथ ही हमारे पास 225 टैक्सियां हैं जो उम्मीदवारों को निचले इलाकों तक ले जा रही हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *