UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला गया. फाइनल में हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हरिद्वार ने बेहतरीन खेल दिखाया और नैनीताल को 4 विकेट से शिकस्त दे दी. हरिद्वार की ओर से सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए. वहीं लगभग सभी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
नैनीताल ने 148 रन बनाए:
बी लालवानी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 35 रन बनाए और वो रिटायर्ड आउट हो गए. शाश्वत डंगवाल ने अगर 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी नहीं खेली होती तो नैनीताल टाइगर्स 148 रन तक नहीं पहुंच पाते. हरिद्वार के पी भाटी ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए
हरिद्वार ने जीत लिया मैच
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार ने 4 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए, इसके अलावा हिमांशु सोनी का खाता नहीं खुला. उन्होंने 1 गेंदों में 0 रन बनाए. वहीं सौरव चौहान ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए. इसके अलावा उजैर मलिक ने 13 गेंदों में 22 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 5 गेंदों में 15 रन बनाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया है। उत्तराखंड विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है और अब हमारे प्रदेश में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन भी हो रहे हैं। हमारी सरकार उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।