UKSSSC Paper Leak: यूके ट्रिपल एससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में लग रहे पेपर लीक के आरोप से प्रदेशभर में युवाओं में भयंकर आक्रोश है। जिसकी चिंगारी अब अल्मोड़ा तक पहुंच गयी है, आज अल्मोड़ा गांधी पार्क में सैकड़ो की तादाद में युवा एकत्रित हुए। युवाओं के समर्थन में राजनीतिक दलों और कई सामाजिक संगठनों के लोग भी प्रदर्शन स्थल पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, प्रदर्शन के बाद बाज़ार में जुलूस निकाला गया।
इसके साथ ही पेपर लीक प्रकरण के विरोध में श्रीनगर में भी युवाओं ने आक्रोश महारैली निकाली। गोलापार्क के समीप बड़ी संख्या में एकत्र होकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही रोजगार के साधन सीमित हैं, जिसके कारण लगातार पलायन हो रहा है। वे लंबे समय से कड़ी मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हाकम सिंह जैसे लोगों द्वारा लाखों रुपये लेकर पेपर बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा के कुछ समय बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। युवाओं ने मांग की कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में किसी भी अभ्यर्थी के सपनों के साथ खिलवाड़ न हो।
यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए खालिद ने मेहनत की जगह शॉर्टकर्ट अपनाया और अपने जाल में न खुद फंसा बल्कि बहन को भी सलाखों के पीछे पहुंचवा दिया, हरिद्वार सीआईयू कार्यालय में चली पूछताछ में उसने पूरे घटनाक्रम को बताया। खबरों के अनुसार परीक्षा वाले दिन खालिद मुख्य गेट पर चेकिंग से बचने के लिए पीछे खेतों की तरफ बने छोटे दरवाजे से जुराब में आईफोन 12 मिनी मोबाइल लेकर अंदर पहुंचा। कक्ष में पेपर के तीन पन्नों में 12 प्रश्नों फोटो खींचने में सफल हो गया और उसने जैमर की रेंज से बच रहे शौचालय में जाकर फोटो घर वाले मोबाइल पर भेजे, जहां से उसकी बहन ने आगे प्रोफेसर को भेजे और फिर मामला यहां से खुल गया।