नरसिंह मंदिर की बत्ती गुल, टार्च के सहारे पुजारी ने मंदिर में की पूजा

जोशीमठ में स्थित नरसिंह मंदिर में पिछले 2 दिनों तक अंधेरा रहा. दरअसल तकनीकी कारणों की वजह से विकासखंड जोशीमठ के साथ अन्य कई क्षेत्रों में 2 दिनों तक 66 केवी विद्युत लाईन बाधित होने से क्षेत्र में लाइट नहीं रही. जिस वजह से जोशीमठ के नृसिंह मंन्दिर में भगवान नरसिंह सहित अन्य मंदिरों के देवी देवताओं को भी अंधेरे में रहना पड़ा. जी हां यहां बीकेटीसी के मंदिरों में अंधेरा छाया रहा. तीर्थ यात्रियों को टॉर्च जलाकर नरसिंह, नव दुर्गा मंदिर के दर्शन करने को मजबूर होना पड़ा, बद्रीनाथ केदारनाथ से करोड़ों रुपए अर्जित करने वाली मंदिर समिति नरसिंह मन्दिर में एक अदद सोलर लाइट ओर जेनरेटर से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं कर पा रही है, भगवान को 48 घंटे तक अंधेरे में रखने के मामले को लेकर समिति की बड़ी किरकिरी हो रही है, बतौर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे. एक विडियो में पुजारी टॉर्च जला कर अभिषेक पूजा करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराते नजर आ रहे है, वही नगर पालिका परिषद जोशीमठ के पूर्व अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने मंदिर समिति पर नरसिंह मंदिर के प्रति उदासीनता अपनाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति को चाहिए कि नरसिंह मंदिर में विद्युत की वेकल्पिक उचित व्यवस्था की जान चाहिए नही तो बीकेटीसी के नाम पर गलत संदेश यात्रियों में जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *