Tharali: राज्य सभा सांसद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तहसील सभागार में थराली आपदा पर बैठक का आयोजन किया, उन्होंने आपदा के दौरान तुरंत प्रभावितों को रिलीफ पहुंचाने और सक्षम अधिकारी को आपदा क्षेत्र का मौका मुआयना कर तुरंत निर्णय लेने के निर्देश दिए, जिससे अनावश्यक समय बर्बाद ना हो.
सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि अधिकारी 24 घंटे अपना फोन खुला रखेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर आपदा में राहत कार्यों को अंजाम देंगे, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा में सक्षम अधिकारी मौके मुआयना करें।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया जाए, जो आपदा स्थल की जांच कर तुरंत मौके पर ही समाधान कर सकें, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शनिवार को थराली क्षेत्रांतर्गत चेपड़ो का भ्रमण कर आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की, इस दौरान उन्होंने प्रभावितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से उनकी सम्पत्ति के हुए नुकसान की जानकारी ली, उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, सहित प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।