श्री केदारनाथ धाम गर्भग्रह में सोने की परतें चढ़ाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया है। केदारनाथ गर्भगृह में लगी चांदी की परत को हटाकर उस पर सोने की परतें लगाने का कार्य केदारनाथ धाम में किया जा रहा है. जिसका केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया है केदारनाथ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ धाम में इस प्रकार गर्भगृह में सोना चांदी लगाना गलत है, गर्भ गृह में पौराणिक दीवारों पर बड़ी बड़ी ड्रिल मशीनों से छेद किये जा रहे हैं, जिनसे मन्दिर की अस्मिता से छेड़ छाड़ किया जा रहा है। हमारा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस प्रकार मन्दिर गर्भ गृह में पौराणिक अस्मिता से छेड़ छाड़ करना अतिशीघ्र बंद किया जाय। यह मोक्ष धाम है आप इसकी गरिमा से खिलवाड़ न करें।