उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान और अलर्ट के बाद अब शहरों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ो का रुख कर रहे हैं अल्मोड़ा के विभिन्न पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं पर्यटकों की भारी संख्या से सुस्त पड़े पर्यटन कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं अल्मोड़ा के कसार देवी, विनसर, चितई, जागेश्वर, रानीखेत समेत तमाम पर्यटक स्थल में इन दिनों पर्यटकों की आमद से चहल पहल बनी हुई है पर्यटक पहाड़ की शांत वादियों के साथ प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं अल्मोड़ा के कसार देवी समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों में इन दिनों दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, UP समेत विभिन्न राज्यो के पर्यटक पहुँच रहे हैं जिससे अल्मोड़ा के अधिकांश होटल, होम स्टे, रिसॉर्ट इन दिनों पैक चल रहे हैं गुड़गांव से पहुँची पर्यटक नेहा का कहना है कि पहाड़ की शांत वादियो का लुत्फ उठाने और शहरों की गर्मी से राहत पाने के लिए वह अल्मोड़ा पहुँची है यहाँ पहुँचकर उन्हें काफी राहत मिली है वह विगत एक हफ्ते से अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र में रुकी हुई हैं वही कसार देवी क्षेत्र में रिसॉर्ट चला रहे मोहन का कहना है कि कोरोना के बाद लंबे समय से पर्यटन कारोबार सुस्त पड़ा था लेकिन अब यह धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है जिससे पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिल रही है उन्होंने बताया कि यहाँ अब देशी के अलावा विदेशी इजरायल, ब्रिटेन समेत कई देशों के पर्यटक आ रहे हैं.