सैन्य सम्मान के साथ सूबेदार ललित सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

विमल शाह

द्वाराहाट। 11 सीएसआर सिग्नल रेंज जेसीएसवाईएस सूबेदार ललित सिंह का पार्थिव शरीर आज सेना के वाहन में जवान के गांव महाकालेश्वर मेहलचौर लाया गया। सुबह सवेरे जवान के घर पर पार्थिव शरीर पहुंचने पर कोहराम मच गया।

आज सूबेदार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों द्वारा सूबेदार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए। महाकालेश्वर घाट पर सूबेदार को आठ जवानों द्वारा तीन बार हवा में फायर करके सलामी दी। इधर सूबेदार ललित के पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आखों से जवान को अंतिम विदाई दी। सेना की तरफ से 2 जेसीओ के साथ कर्नल देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 19 कुमाऊं घिंघारीखाल दो वाहनों में यहां पहुंचे।

बता दें की द्वाराहाट विधानसभा के ग्राम मेहलचौरा के 11 सीएसआर सिग्नल रेंज जे सी एसवाईएस सूबेदार ललित सिंह पुत्र भवन सिंह उम्र 43 चार दिन पहले ट्रेन से घर आ रहे थे। इस दौरान अंबाला के पास सूबेदार का शरीर ट्रेन में आ गया। इस बात की जानकारी सेना को तब हुई जब सूबेदार का बैग काठगोदाम पहुंचा, लेकिन सूबेदार का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सेना ने खोज की तो अंबाला के पास सूबेदार की बॉडी मिली। इस बात की खबर सूबेदार के घरवालों को सेना द्वारा दी गई।

0 thoughts on “सैन्य सम्मान के साथ सूबेदार ललित सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *