नमिता बिष्ट
मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी वरना ना हों’…. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शराबी’ का ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। जो उस समय का फेमस डायलॉग हुआ करता था। लेकिन इन दिनों यूपी में पुलिस की मूछों को देखकर आप नत्थूलाल भूल जाएंगे और बोलेंगे की मूछें हो तो बस यूपी पुलिस जैसी। जी हां, इन दिनों यूपी पुलिस अपनी मूंछों की वजह सुर्खियां बटोर रही है।
सिंघम पर्सनैलिटी और मूछों का क्रेज
दरअसल देश के राज्यों की पुलिस लाइन में अब सिंघम पर्सनैलिटी और मूछों का क्रेज जमकर चल रहा है। किसी को मूछें रखने का बहुत शौक है, तो किसी को किसी की मूछें पंसद आ जाती है। ऐसा ही कुछ यूपी में देखने को मिला। जहां एसएसपी को दरोगा और हेड कांस्टेबल की मूछें इतनी पसंद आई कि उनको पुरस्कार देकर सम्मानित कर दिया।
दरोगा की मूंछों पर कायल हुए एसएसपी
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी अपनी बेहतर कार्यशैली को लेकर एक अलग पहचान तो बना ही चुके है लेकिन उन्हें मूछों का भी बहुत शौक है। यूनिक मूछों वाले व्यक्ति को देखकर एसएसपी साहब अक्सर खुश हो कर उनको इनाम दे दिया करते हैं। वहीं हैड कांस्टेबल की मूछों के बाद अब एसएसपी प्रभाकर चौधरी खेरागढ़ के सैंया थाने के दरोगा की मूछों के कायल हो गए है। बता दें कि बीते सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी खेरागढ़ में डकैती की घटना के मामले में आए थे। लौटते समय खेरागढ़ सैंया मार्ग पर लगे बाबू बाबा के मेले के निरीक्षण के दौरान थाना सैंया थाने के दरोगा जयवीर सिंह की मूंछें और वर्दी को देखकर कायल हो गए।
2 हजार के नकद इनाम के साथ दिया प्रशस्ति पत्र
सैंया थाने में तैनात दरोगा जयवीर सिंह की मूंछों को जो भी देखता है, वह कायल हो जाता है। ऐसा ही कुछ एसएसपी के साथ भी हुआ। दरअसल मेले में सैंया थाने के दरोगा जयवीर सिंह की ड्यूटी लगी थी। जिसका निरीक्षण करने अचानक से एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी पहुंच गए और उनके मूंछों के रखरखाव को देखकर एसएसपी खासे प्रभावित हो गए । जिसपर एसएसपी ने उन्हें 2 हजार रुपये का नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हेड कांस्टेबल को भी दे चुके है पुरस्कार
इससे पहले भी एसएसपी प्रभाकर चौधरी हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह की मूंछों और उनके रख रखाव को देखकर भी कायल हुए थे। बता दें कि पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह परेड होती है। 22 जुलाई को एसएसपी प्रभाकर चौधरी निरीक्षण करने पुलिस लाइन पहुंचे थे और उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह के पास पहुंचते ही एसएसपी रुक गए और उनकी तारीफ कर दी। जिसके बाद एसएसपी ने उनको भी नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि आगरा में तैनात रामवीर सिंह को भी मूंछों का बहुत शौक है।