रुड़की के मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई. घटना के दौरान वैन में 10 बच्चे थे. चालक ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाई. इस दौरान आरटीओ प्रशासन ने मौके पर पहुंच वैन का चालान कर दिया. एआरटीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बचा है, साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जा रही है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव के पास एक पब्लिक स्कूल है, आज स्कूल की स्कूली वैन में करीब दस छात्रों को स्कूल से घर ले जाया जा रहा था, जैसे ही स्कूली वैन मंगलौर में गुडमंडी के पास पहुुंची तो अचानक ही स्कूल की वैन चालक के पास में वायर में स्पार्किंग होने से आग लग गई, जिसके बाद वैन के अंदर धुआ उठता देख चालक के हाथ पांव फूल गये, वैन के अंदर बैठे छात्र डर गये और शोर मचा दिया, आनन-फानन में चालक ने गुडमंडी के पास वैन को रोक दिया, इसी बीच आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गये, लोगों ने आनन-फानन में वैन के अंदर से छात्रों को निकालना शुरू कर दिया, सभी छात्रों को वैन से बाहर निकाला गया, इसके बाद चालक ने लोगों की मदद से रेत डालकर वैन के अंदर लगी आग को किसी तरह से बुझाया, वहीं इस दौरान छात्र भयभीत रहे, इसी बीच कुछ दूरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए, एआरटीओ ने स्कूली वैन का चालान कर दिया है, उन्होंने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बचा है, साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जा रही है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.