Sambhal: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की कड़ी सुरक्षा

Sambhal:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। साथ ही किसी तरह की अराजकता होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को संदेश दिया।संभल जिले की एक अदालत के आदेश पर मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया। दावा है कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को खंडित करके किया गया है।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिए, अदालत ने कहा है कि कमीशन के जरिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे कराकर कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जाए।

संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि “ड्रोन के कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। रूफ टॉप टुकड़ियां भी डिप्लॉड की गई हैं। चार कंपनी पीएसी जिसमें आरएएफ भी है और आरआरएफ भी है, उनको भी डिप्लॉड किया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये जो जुमे की नमाज है, ये शांतिपूर्वक संपन्न होगी। सभी लोगों से ये अनुरोध किया जाता है कि जिस तरह से पूर्व में अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ते थे, अपनी-अपनी मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। धारा 163 बीएनएस जो पूर्व में 144 मानी जाती थी, उसको लागू किया गया है। एक जगह पर पांच से ज्यादा इकट्ठा न हों, इसका संदेश दिया गया है। इसीलिए सभी से मेरी गुजारिश है कि सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर चलें जाएं नमाज पढ़ने के बाद में। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने के कृत्य का कोई प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *