साध्वी शक्तिपुरी बनी निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर

सनातन परंपरा में महिलाएं भी अब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है अखाड़ा परंपरा में महिलाओं की भागीदारी भी देखने को मिल रही है आज निरंजनी अखाड़े में हरियाणा की कथा व्यास और अपनी मधुर आवाज से पहचाने जाने वाली साध्वी शक्ति पुरी को निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ उनका पट्टा अभिषेक किया गया कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी सहित पांच पंचों की उपस्थिति में उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत भी उपस्थित रहे।

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का कहना है कि साध्वी शक्ति पुरी का आज निरंजनी अखाड़े मैंने पट्टा अभिषेक किया गया साध्वी शक्ति पुरी अखाड़े मैं पूर्व से ही साध्वी है और अखाड़े के सचिव रविंद्रपुरी की मणि से ही आती है हमें लगता है कि महिला शक्ति को अगर बढ़ावा दिया जाए तो वह अच्छा कार्य करती है जिसे भारतीय संस्कृति को भी बल मिलता है आज निरंजनी अखाड़े में साधु संतों और अखाड़े के पंचों की मौजूदगी में पट्टा अभिषेक का कार्यक्रम किया गया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि संतों का यही कार्य होता है कि वह सनातन परंपरा को आगे लेकर जाए और इस कार्य को हमारे द्वारा निभाया जा रहा है देश के कोने कोने में सनातन परंपरा का परचम लहराया जाए इसको लेकर हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा।

वही निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद साध्वी शक्ति पुरी का कहना है कि आज मुझे काफी प्रसन्नता है कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का दायित्व मुझे मिला है मेरे द्वारा पहले से ही सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है अब मेरा पूरा जीवन अपने अखाड़े और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने में लगा रहेगा सनातन परंपरा ने हमें शिक्षा दी है कि जग का कल्याण हो और उसी मार्ग पर हम आगे बढ़ेंगे।

0 thoughts on “साध्वी शक्तिपुरी बनी निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *