Rudraprayag: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बंद हुआ केदारनाथ-सोनप्रयाग मार्ग मलबा हटाने के बाद पैदल यात्रियों के लिए दोबारा खोल दिया गया है।
केदारनाथ यात्रा पर मौसम की मार जारी है, रुद्रप्रयाग में प्रशासन बद्रीनाथ और केदारनाथ राजमार्गों पर हुए भूस्खलन को हटाने का कार्य तेजी से कर रहा है, ताकि तीर्थयात्रियों की आवाजाही सुरक्षित बनी रहे।
केदारनाथ-सोनप्रयाग मार्ग पर यात्रा कर रहे एक श्रद्धालु पवन ने बताया, “यहां भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन हुआ है। हम दो घंटे तक रुके रहे, लेकिन अब पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोल दिया गया है।”
श्रद्धालुओ ने कहा कि “यहां बहुत तेज बारिश भी हो रही है और पत्थर भी गिर रहे हैं। हम दो घंटे से यहां पर खड़े हुए अब जाकर रास्ता साफ हआ है।”