Rudarpur: स्व. पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह, सीएम धामी पहुँचे रुद्रपुर

Rudarpur:  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47 वीं पुण्यतिथि पर रुद्रपुर में आयोजित स्मृति समारोह में आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज पहुँचे.. जहां उन्होंने सर्व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पंडित राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये.. बाद मेंं सीएम धामी का मंच पर पहुंचने पर बुके, शॉल ओढकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया।

तराई के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47 वीं पुण्यतिथि पर रुद्रपुर में आयोजित स्मृति समारोह में उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को पिता के प्रति प्रेम देखकर उनका हौसला अफजाई किया…पंडित राम सुमेर शुक्ला ने अनेक लोगो को लाकर बसने का काम उस कठिन दौर मे किया है ज़ब यहां अजगर, शेर जैसे जानवर होते थे तो ऐसे कठिन दौरान मे बसाने का काम किया है..

इनको मे उनकी पुण्यतिथि पर भावबीनी श्रद्धांजलि देते है.. महज 21 साल की उम्र में मोहम्मद अली जिन्ना के दो राष्ट्र वाले का खुले मंच से विरोध किया था, महात्मा गाँधी से प्रेरित होकर क़ानून की पढ़ाई छोड़कर देश की आजादी मे जुट गये.. भारत छोड़ी आंदोलन मे पंडित रामसुमेर शुक्ल ने काफ़ी भागीदारी की.. देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे उत्तराखण्ड को उदाहरण के रूप मे देखा जा रहा है… तराई के ऊधम सिंह नगर मे विकास किया जा रहा है..

इस वित्तीय समय तक हर हाल मे पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज का निर्माण पूरा किया जायेगा.. रुद्रपुर बाईपास निर्माण, सड़को का निर्माण, 55 करोड़ की लागत से बनने वाले हल्द्वानी मार्ग को बनाया जा रहा है.. रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के दो रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.. पानी की जल भराव की समस्या का निदान किया जा रहा है.. 15 करोड़ की लागत से कम्पोस्ट प्लान का निर्माण किया जा रहा है.. किच्छा मे 100 एकड़ भूमि पर कई सो करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का निर्माण चल रहा है…

जल्द से जल्द एम्स की सुविधा मिल जाये.. प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूँ कि हमारे राज्य उत्तराखण्ड से बहुत विशेष लगाव है.. मैंने अनुरोध किया की ऋषिकेश बहुत दूर होता है तो उन्होंने कहा कि हर राज्य मे एक ही एम्स होता है मगर उन्होंने उसके बाद भी हमे एम्स दिया.. प्रधानमंत्री गरीब जनता की सहायता हमेशा तत्पर रहते है… इस जनपद के विकास के लिए खटीमा बाईपास, रुद्रपुर वाईपास, गदरपुर वाईपास आदि पर काम चल रहा है…

रुद्रपुर, गदरपुर, चकरपुर मे खेल स्टेडियम, बहुउद्देशीय हॉल, साईकिल ट्रक बनाये गये है जिसमें राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है.. काशीपुर मे आरोमा पार्क, सितारगंज मे प्लास्टिक पार्क, खुर्पीया मे इडस्ट्रीयल पार्क का भी जल्द निर्माण किया जायेगा… खुर्पीया मे इडस्ट्रीयल पार्क का भी जल्द निर्माण होने से अनेक लोगो को रोजगार मिलेगा.. हल्द्वानी के पास जमरानी बांध पर भी काम शुरू कर दिया है… जिससे हमारे साथ साथ पड़ोसी जिलों रामपुर, बरेली आदि को भी सिंचाई मे लाभ मिलेगा…

1970 से पहले यह योजना स्वीकृति के लिये चल रही थी मगर स्वीकृति नहीं मिली.. मगर उसको प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकृति प्रदान की है.. जो लगभग 2028 तक पूरा हो जायेगा.. किसानों के लिए गन्ना मे 30 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करने का काम किया है.. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारिकरण व अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को 650 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है इसी माह मे टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी..एयरपोर्ट ग्रीन फिल्ड की तर्ज पर बनेगा इसमें आने वाले समय मे इंटर नेशनल हहवाई सेवा मिलेगी हवाई अड्डा बनाने का काम किया है.. खनन की नई पॉलिसी लेकर केंद्र सरकार से प्रोत्सान राशि भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *