Roorkee: केरल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट NB.1.8.1 के मामलों की पुष्टि के बाद देशभर में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने इससे निपटने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। उत्तराखंड सरकार विशेष रूप से चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए गंभीर कदम उठा रही है, क्योंकि इस यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और संक्रमण फैलने की आशंका अधिक होती है।
चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में रुड़की सिविल अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने जानकारी दी कि 2020-21 में जारी कोरोना गाइडलाइन को फिर से लागू किया गया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, खांसी-जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जैसे निर्देश शामिल हैं।
डॉ. कंसल ने बताया कि, अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ और मास्क उपलब्ध हैं। सीएमओ किट की व्यवस्था की जा रही है ताकि संदिग्ध मामलों की तत्काल जांच हो सके। अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से अपील कर रहा है कि वे सजग रहें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।