Roorkee: उत्तराखंड में रूड़की-लक्सर रेलवे ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर पड़ा हुआ मिला, पुलिस ने बताया कि बीसीएन मालगाड़ी के गार्ड ने सुबह करीब 6.45 बजे ढंढेरा रेलवे स्टेशन के पास दूसरी रेलवे लाइन पर सिलेंडर देखा था।
लक्सर जीआरपी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि घटना के समय उस रूट से कोई ट्रेन नहीं गुजरने वाली थी। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वप्न किशोर ने बताया कि रूड़की आने वाले रेलवे ट्रैक के बीच में तीन किलोग्राम का एक छोटा सिलेंडर पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर आरपीएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सिलेंडर को वहां से हटाया। वैसे ये सिलेंडर खाली था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रूड़की सिविल लाइन थाने में रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
इसके साथ ही एसपी स्वप्न किशोर ने कहा कि “पटरी पर एक छोटा खाली गैस सिलेंडर मिला। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।”