Rishikesh: उत्तराखंड में परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती ने रविवार को रुद्रप्रयाग हादसे के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर स्पेशल गंगा आरती की
परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर इस आरती में कई लोग शामिल हुए, इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
बता दें कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर शनिवार को टेंपो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर जाने से 14 सैलानियों की मौत हो गई थी, जबकि 12 घायल हो गए।