Rishikesh: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया और रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।
रुद्रप्रयाग दुर्घटना में कुल सात घायलों को एम्स ऋषिकेश में भेज दिया गया है। जिन सात लोगों का इलाज चल रहा था, उनमें से दो की मौत हो गई, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को सूचित किया जा रहा है। इसके साथ ही बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगी है।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर शनिवार को टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर जाने से 14 पर्यटकों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके परिवार के लोगों को भी सूचना की जा रही है, जैसे मिल जाएगा आगे का उनका इलाज अच्छा हो उसके लिए सारे समुचित प्रबंध यहां अस्पताल प्रबंधन ने किए हैं, हमलोग कोशिश कर रहे हैं।